भारतीय जनता पार्टी की भारत के तीन राज्य मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में हुई भारी बहुमतों से विजय की खुशी में परमार्थ निकेतन में विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि यह सत्ता की नहीं सत्य की जीत है। परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने वैदिक मंत्रों से इस सत्य व सनातन की जीत का जश्न मनाया स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि वर्तमान समय में देश में अद्भुत ऊर्जा का माहौल है, संशय के बादल छट रहे हैं और जनसमुदाय में विश्वास की वृद्धि हो रही है। सत्ता जब दूसरों को सता कर प्राप्त की जाती है तो न तो वह परिवर्तन लाती है और न ही टिक पाती है तथा उसके परिणाम भी सुखद नहीं होते हैं परन्तु सत्ता जब विश्वास व सेवा के बल पर प्राप्त की जाती है तो उसके परिणाम सभी के लिये सुखद व शान्ति देने वाले होते है। जब सत्ता, सत्ता के लिये नहीं बल्कि सत्य के लिये होती है, सेवा के लिये होेती है तो उसका प्रभाव व्यापक रूप से दिखायी पड़ता है स्वामी ने कहा कि राष्ट्र की सेवा जब ’सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास से होती हैं तो केवल बाहर ही परिवर्तन नहीं होता बल्कि लोगों के दिल भी बदलते है।स्वामी ने कहा कि यह जीत वास्तव में हमारे ऊर्जावान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नीति व निर्णयों तथा सेवा व सुशासन की राजनीति का परिणाम है कि आज हम विकास व विश्वास का एक नया मॉडल देख रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मेरी माताओं-बहनों-बेटियों, युवा साथियों,किसानों ने जो निर्णय दिया है,उनके सामने मैं नतमस्तक हूँ। इस देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिश हुई लेकिन मैं लगातार कहता था कि मेरे लिए देश में चार जातियाँ ही सबसे बड़ी जातियाँ हैं।जब मैं चार जातियों की बात करता हूँ हमारी नारी शक्ति, हमारी युवा शक्ति, हमारे किसान और हमारे गरीब परिवार है। इन चार जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है। आज बड़ी संख्या में हमारे ओबीसी साथी इसी वर्ग से आते हैं। आज बड़ी संख्या से हमारे साथी इसी वर्ग में आते हैं। इन चुनावों में इन चारों जातियों ने भाजपा की योजनाओं और भाजपा के रोडमैप को लेकर बहुत उत्साह दिखाया है। आज हर गरीब कह रहा है..वह खुद जीता है। आज हर किसान यही कहता है..यह चुनाव हर किसान जीता है। आज हर आदिवासी भाई बहन यह सोचकर खुश है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *