उत्तराखंड में एक बड़े निवेश सम्मेलन की शुरुआत हुई है। देहरादून के एफआरआई में आयोजित इस दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस सम्मेलन में दुनियाभर से 5000 से अधिक निवेशक और प्रतिनिधि उपस्थित हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कई महत्वपूर्ण बातें कहीं और निवेशकों को राज्य में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने आगामी आम चुनावों के संकेत भी दिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मेलन में कहा, “जिसमें सामर्थ्य है, वह मैदान में आए और लाभ उठाए।” उन्होंने उत्तराखंड के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह धरती उनके जीवन में महत्वपूर्ण है और यहाँ निवेश करने में एक विशेष आनंद है। उन्होंने उत्तराखंड की तरक्की में निवेशकों के योगदान की सराहना की और कहा कि भारत नई ऊर्जा के साथ उभर रहा है।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की टॉप 3 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो जाएगा। उन्होंने ‘डबल इंजन सरकार’ के फायदे बताए और टूरिज्म सेक्टर का उदाहरण दिया। मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ की तर्ज पर ‘वेड इन इंडिया’ शुरू करने का सुझाव दिया और लोगों से अपने परिवार की डेस्टिनेशन वेडिंग उत्तराखंड में करने का आग्रह किया।

उन्होंने उत्तराखंड की विकास यात्रा में निवेशकों के योगदान की बात की और कहा कि वे इस राज्य की भावनाओं और संभावनाओं को नजदीक से देखते रहे हैं। मोदी ने उत्तराखंड की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस राज्य में आकर उनका मन धन्य होता है और यह दशक उत्तराखंड का है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की मजबूती से पूरे भारत को लाभ हो रहा है, खासकर यहां की डबल इंजन सरकार के चलते।