प्राचीन श्री जगन्नाथ यात्रा बड़े ही हषोॅलास से निकाली गई रथ यात्रा का शुभारंभ मधुबन आश्रम के अध्यक्ष परमानंद दास जी महाराज, देहरादून सुनील उनियाल गमा,तुला इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष सुनील जैन, सुभाष जोशी ने संयुक्त रूप से रथ के आगे झाड़ू लगाकर शुभारंभ किया रथ यात्रा का जगह-जगह व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने धार्मिक प्रतिष्ठानों ने फूल वर्षा व जलपान से स्वागत किया रस यात्रा के समापन पर श्री जगन्नाथ मंदिर में विष्णु विहार पर भव्य आरती की गई सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया रथ यात्रा को सफल बनाने में श्री जगन्नाथ मंदिर के प्रधान सेवक रामानंद राय दास, मुख्य संयोजक अजय भटनागर, संजय भटनागर, कालूराम गोयल, अवधेश सक्सेना,सुशील मगो, बुद्धिराजा जी राधा रमन जी सत्यव्रत दास, राज बिहारी दास, आदि भक्तों ने सहयोग किया