ऋषिकेश उत्तराखंड की दो बहनों लावण्या कुकरेती और थिया कुकरेती ने रोलर स्केटिंग में नेशनल लेवल पर मेडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। यह दोनों बहनें अपने माता पिता के साथ उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुपर टेक ईको विलेज-2 में रहती हैं। इस तरह से इन दोनों बेटियों ग्रेटर नोएडा वेस्ट का नाम भी आसमान पर पहुंचा 11वें आरजीओआई नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2023-24 में दोनों ने अपने अपने वर्ग में चौथा स्थान हासिल किया और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर माता-पिता का सीना चौड़ा कर दिया बड़ी लावण्या कुकरेती सातवीं और छोटी थिया कुकरेती पहली कक्षा में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं। महाराष्ट्र के खोपोली में आयोजित हुए लॉन्ग और शॉर्ट रोलर स्केटिंग नेशनल चैंपियनशिप में दोनों को अलग-अलग ब्रॉन्ज मेडल और सर्टिफिकेट मिला। इन दोनों की इस उपलब्धि से न सिर्फ माता-पिता, बल्कि ईको विलेज 2 सोसाइटी और जीडी गोयंका स्कूल में उनके टीचर और दोस्त भी खुश हैं।