परमार्थ निकेतन में नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन की अखिल भारतीय कार्यकारिणी सभा का शुभारम्भ हुआ परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती के पावन सान्निध्य में डॉ सी बी त्रिपाठी अखिल भारतीय अध्यक्ष नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन एनएमओ भारत, डॉ अश्वनी टंडन अखिल भारतीय महासचिव नेशनल मेडिकोज संगठन, डॉ.पुनीत अग्रवाल, अखिल भारतीय संगठन सचिव, राष्ट्रीय मेडिकोज संगठन, डॉ.हिमांशु ऐरन, आयोजक अध्यक्ष एनएमओसीओएन 2024 एवं उपाध्यक्ष एनएमओ उत्तराखंड, डॉ.ओ पी महाजन, अध्यक्ष एनएमओ उत्तराखंड, डॉ.योगेश्वरी कृष्णन, संयुक्त आयोजक सचिव एनएमओसीओएन 2024 एवं छात्र प्रतिनिधि एनएमओ उत्तराखंड तथा भारत के विभिन्न राज्यों के 150 से अधिक विख्यात, ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ चिकित्कों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर अखिल भारतीय कार्यकारिणी सभा का शुभारम्भ किया।

प्रेसवार्ता के पश्चात वरिष्ठ चिकित्सकों ने नशा मुक्त भारत, डाक्टर्स बिल-2023 पर हिंसा की रोकथाम, भारत में स्वास्थ्य सेवा में डिजिटल स्वास्थ्य और कृत्रिम बुद्धिमता, महारानी लक्ष्मीबाई योजना के माध्यम से जागरूकता एवं टीकाकरण परियोजना के माध्यम से गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर की रोकथाम और नियंत्रण विषयों पर विशद् चर्चा की स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने भारत के विभिन्न राज्यों से आये चिकित्सकों का उत्तराखंड की धरती पर अभिनन्दन करते हुये कहा कि एक स्वस्थ और समृद्ध समाज के निर्माण के लिये राष्ट्र मेें स्वास्थ्य देखभाल अत्यंत आवश्यक है। भारत सरकार गुणवत्तापूर्ण उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं के लिये समर्पित है परन्तु जब नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन जैसे समर्पित चिकित्सकों का संगठन युवा चिकित्सकों को स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र सेवा हेतु प्रेरित करता है तो वास्तव में धरातल पर परिवर्तन स्पष्ट रूप से दिखायी देता है।

भारत एक बड़ी आबादी वाला राष्ट्र है ऐेसे में स्वास्थ्य सेवायें प्राथमिक जरूरत है और बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं तक सभी की पहुंच अत्यंत आवश्यक है। ऐसे में नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन युवा चिकित्सकों को संगठित कर स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से राष्ट्र सेवा हेतु प्रोत्साहित करने का अद्भुत कार्य कर रहा है। इससे स्वास्थ्य चिकित्सा सेवाओं की क्षमताओं और दक्षता में विलक्षण परिवर्तन होगा डॉ सी बी त्रिपाठी अखिल भारतीय अध्यक्ष नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ भारत) ने भारत में स्वास्थ्य सेवाओं में आ रहे बदलावों और सुधारों के विषय में जानकारी प्रदान की। साथ ही नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन द्वारा किये जाने वाले आगामी एजेंडा के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की डॉ.हिमांशु ऐरन, आयोजक अध्यक्ष एनएमओसीओएन 2024 एवं उपाध्यक्ष एनएमओ उत्तराखंड ने बताया कि उत्तराखंड़ में कार्यकारिणी बैठक रखने का उद्देश्य पहाड़ पर रहने वालों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के पर ध्यान केन्द्रीय करना है ताकि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ सभी को प्राप्त हो सके, चाहे वे कही पर भी रह रहे हो डॉ.ओ पी महाजन, अध्यक्ष एनएमओ उत्तराखंड ने बताया कि कार्यकारिणी बैठक में अखिल भारतीय स्तर पर स्वास्थ्य सम्बंधित विषयों पर प्रस्ताव पारित किए जाएँगे जिनका वर्तमान में एवं भविष्य में लाभ भारत के नागरिकों और रोगियों को अवश्य प्राप्त होगा।

नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन की पूरी टीम में विश्व विख्यात परमार्थ गंगा आरती में सहभाग किया। स्वामी जी ने हिमालय की हरित भेंट रूद्राक्ष का पौधा आशीर्वाद स्वरूप भेंट किया।