ऋषिकेश उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की एक बैठक नगर निगम परिसर ऋषिकेश स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हाल में आहूत की गई बैठक में राज्य निर्माण सेनानी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से आग्रह किया कि कल होने वाली कैबिनेट की बैठक में 10% क्षैतिज आरक्षण का प्रस्ताव भी पास किया जाए राज्य निर्माण सेनानी काफी समय से टक टकी लगाए बैठे हैं उत्तरकाशी सिलकयारा टनल मैं फंसे हुए 41 मजदूरों को सब कुशल निकलवाने के लिए जिस्मफ्ती से मुख्यमंत्री ने कार्य किया उसके लिए मुख्यमंत्री का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया गया एक समान पेंशन के लिए मुख्यमंत्री से मांग की है बैठक में डी एस गुसाईं बलवीर सिंह नेगी वेद प्रकाश शर्मा गंभीर सिंह मेवाड़ विक्रम भंडारी राजेश शर्मा राजेंद्र कोठारी जय सिंह रावत बेताल सिंह धनी युद्धवीर सिंह चौहान विशंभर दत्त डोभाल बृजेश डोभाल सत्य प्रकाश ज़ख्मोला संजय पोखरियाल श्रीमती उषा रावत कुसुम लता शर्मा रामेश्वरी चौहान प्रेम नेगी मुन्नी ध्यान जयंती नेगी शकुंतला नेगी चीता कंडवाल रविंद्र कौर रोशनी देवी शांति कंडवाल विजय जोशी सुशील शर्मा भगवती चमोली स्वरूपी देवी आदि मौजूद थे अंत में वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी विजय पंत, समाजसेवी गोपाल चौहान की आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भगवान बद्री नारायण से प्रार्थना की गई कि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें परिवार पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें बैठक की अध्यक्षता बलवीर सिंह नेगी तथा संचालन वेद प्रकाश शर्मा ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *