ऋषिकेश प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के हेड ऑफिस माउंट आबू की प्रमुख प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी का 100वा जन्म दिवस शताब्दी समारोह के रूप में 4 दिन 22 से 25 तक देश-विदेश के सभी सेंटर्स में मनाया गया बाल्यावस्था से ईश्वरीय पालना में पल रही राजयोगिनी, बालब्रह्मचारी दादी रतन मोहिनी ने 25 मार्च को अपने 100 साल पूरे किए हैं दादी टीचर ट्रेंनिंग डिपार्मेंट की हेड रही है, उन्होंने अब तक हजारों बहनों को विश्व सेवा के लिए तैयार किया है, वर्तमान में राजयोगा युवा प्रभाग की अध्यक्षा है, उन्होंने ज्ञान का गुप्त तिथि से मंथन करके अनेक अनेक लोगों तक उसका लाभ पहुंचाया ऋषिकेश सेंटर मे भी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल रही। रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ नृत्य व गीतो के माध्यम से बड़े हर्षोल्लाह से जन्मदिन मनाया सभी श्रोताओं, व्यक्तियों को केंद्र की प्रमुख संचालिका राजयोगिनी बी.के.आरती दीदी ने दादी की अनेकानेक विशेषताओं का वर्णन करते हुए उनके महान जीवन से सबको परिचित कराया वह दयालु प्रवृत्ति की है और परमात्म ज्ञान को सुनकर, उसका मनन चिंतन कर, कुमारियों, कुमारो व ग्रहस्थियो को धारण करवाती है उन्होंने होली की शुभकामनाएं देते हुए होली का वास्तविक अर्थ बताया कि होली की तीन अर्थ है नंबर एक होली मतलब जो बीत गया। दूसरा होली मतलब मै परमात्मा की हो ली। तीसरा हो ली मतलब पवित्रता (प्योरिटी) इसलिए होली का मतलब है बीती हुई बातों को छोड़कर पवित्रता के रंग मे परमात्मा संग अपने को रंग लेना मुख्य अतिथि श्रीमति कुसुम कंडवाल उत्तराखंड महिला आयोग अध्यक्षा ने बताया कि मेरा सौभाग्य है कि में दादी जैसी महान विभूति के 100 वे जन्म दिवस पर यहां उपस्थित हुई दादी हमारे दिल में बसती हैं जिस लगन से दादी ने इस संस्था में अपना तन-मन-धन देकर आज इस संस्था को इस मुकाम पर पहुंचाया है, इसके लिए सभी ब्रह्माकुमारी भाई बहन बधाई की पात्र है, आज देश आज देश-विदेश मे वे परमात्मा का ज्ञान बाटं रही है साथ ही मै मानती हूं कि पूरे विश्व में इस प्रकार का सेवा को समर्पित संगठन और कोई नहीं है, आज हमारे देश के उच्च पद पर भी राष्ट्रपति के रूप में ब्रह्माकुमारी बहन आसीन है, सभी उपस्थित बहनों भाइयों व माताको उन्होंने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह होली हमेशा याद रहेगी कि इस त्योहार पर महान विभूति दादी रतन मोहिनी जी ने जीवन के 100 वर्ष पूरे किए हैं व अभी भी सेवा मे भी कार्यरत है, अंत में उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए सभी माताओ को मिलजुलकर प्रयास करना जरूरी है मंच का कुशल संचालन प्रकाश भाई द्वारा किया गया इस अवसर पर ढालवाला सब सेंटर की संचालिका बी के निर्मला दीदी ने अपने गीत के माध्यम से दादी को उनके जन्म की शुभकामनाएं
Related Posts
ऋषिकेश महापौर अनिता ममगाई द्वारा 18 लाख
बेहतर सड़कों के माध्यम से ही आवागमन को बनाया जा सकता
December 2, 2023
ऋषिकेश निरंकारी यूथ सिम्पोजियम: सतगुरु माता सुदीक्षा
ऋषिकेश निरंकारी यूथ सिम्पोजियम सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के विशाल
December 2, 2023
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी का
ऋषिकेश भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और
December 2, 2023
डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने सिलक्यारा टनल रेस्क्यू
ऋषिकेश वित्त व शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने सिलक्यारा
December 3, 2023