सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड परिवहन विभाग के दिशा निर्देंशन में चलाये जाने वाले सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी 24 से 14 फरवरी 24 तक के अंतर्गत आज परिवहन विभाग ऋषिकेश के द्वारा विभिन स्थानों व स्कूलों में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के कार्यक्रम आयोजित किये इस अवसर पर परिवहन विभाग ऋषिकेश से परिवहन कर अधिकारी अनिल कुमार भारती जी,आरआई रोमेश अग्रवाल और विभागीय टीम द्वारा,साईं बाबा इंटरनेशनल स्कूल छिद्रवाला,नालंदा शिक्षण संस्थान इंटरमीडिएट कालेज खदरी, में जा कर बच्चों और उपस्थित सभी शिक्षकों और अभिभावकों को यातायात के नियमों की जानकारी दी।जिसमे शराब पीकर वाहन न चलाना, दुपहिया वाहन को हमेशा हेलमेट पहन कर चलाना, मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन न चलाना, तीव्र गति से वाहन न चलाना, नियमों का पालन करने और दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति की सहायता को प्राथमिकता देने जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के अंत में सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई परिवहन विभाग ऋषिकेश की बाइक इंटरसेप्टर टीमों द्वारा रानीपोखरी स्थितआर्यन विद्या मंदिर में जाकर बच्चों को यातायात सम्बन्धित जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर परिवहन विभाग ऋषिकेश की सभी 4 बाइक इंटरसेप्टर प्रभारी ओर कर्मचारी नत्थी लाल परिवहन उप निरीक्षक, बरूमल परिवहन उप निरीक्षक महताब अली परिवहन उप निरीक्षक जेठु सिंह परिवहन उप निरीक्षक ओर अन्य कर्मचारियों ने विभिन्न स्थानों पर जाकर पोस्टर ओर पंपलेट के माध्यम से लोगों को यातायात सम्बन्धी जानकारी दी।

परिवहन विभाग का प्रयास है की सड़क सुरक्षा के संदेश को विद्यार्थियों के माध्यम से पूरे समाज में फैलाया जाय और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जाये।

WhatsApp Image 2024-01-31 at 6.14.15 PM